आपको किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है, शास्त्री ने सिमोन बिलेस के ओलंपिक से हटने पर कहा

By भाषा | Published: July 29, 2021 03:08 PM2021-07-29T15:08:59+5:302021-07-29T15:08:59+5:30

You don't need to explain to anyone, says Shastri on Simone Biles pulling out of Olympics | आपको किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है, शास्त्री ने सिमोन बिलेस के ओलंपिक से हटने पर कहा

आपको किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है, शास्त्री ने सिमोन बिलेस के ओलंपिक से हटने पर कहा

googleNewsNext

लंदन, 29 जुलाई ओलंपिक खेलों में कई पदक जीत चुकी अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बिलेस के मानसिक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर तोक्यो खेलों से हटने पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है ।

सर्वकालिक महान जिम्नास्ट में शुमार बिलेस ने मंगलवार को महिला टीम फाइनल से नाम वापिस ले लिया ।

शास्त्री ने ट्वीट किया ,‘‘ अपना समय लो सिमोन बिलेस । इस कम उम्र में आपने यह अधिकार अर्जित किया है । 48 घंटे लगे या 48 दिन । आपको किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है । नाओमी ओसाका, आप भी । गॉड ब्लेस यू गर्ल्स ।हैशटैग ओलंपिक्स । ’’

इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिये भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद शास्त्री ने जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका का भी जिक्र किया जिन्होंने ओलंपिक के तीसरे दौर से बाहर होने का कारण मानसिक थकान बताया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app