महिला विश्व कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा , पहले मैच में क्वालीफायर से खेलेगा भारत

By भाषा | Published: December 15, 2020 12:31 PM2020-12-15T12:31:36+5:302020-12-15T12:31:36+5:30

Women's World Cup 2022 schedule announced, India will play from qualifier in first match | महिला विश्व कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा , पहले मैच में क्वालीफायर से खेलेगा भारत

महिला विश्व कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा , पहले मैच में क्वालीफायर से खेलेगा भारत

googleNewsNext

दुबई, 15 दिसंबर भारतीय टीम महिला एक दिवसीय विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत छह मार्च 2022 को न्यूजीलैंड के टाउरंगा में एक क्वालीफायर के खिलाफ करेगी ।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 31 मैचों के टूर्नामेंट के शेड्यूल का मंगलवार को ऐलान किया ।

भारत को 12 और 22 मार्च को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में भी क्वालीफायर टीमों से खेलना है ।

भारतीय टीम 16 मार्च को इंग्लैंड से खेलेगी जिसने उसे महिला विश्व कप 2017 के फाइनल में हराया था । वहीं आस्ट्रेलिया से 19 मार्च और दक्षिण अफ्रीका से 27 मार्च को खेलना है ।

विश्व कप फरवरी मार्च 2021 में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण एक साल तक के लिये स्थगित कर दिया गया । अब यह चार मार्च से तीन अप्रैल 2022 के बीच होगा । इसके मैच आकलैंड, टाउरंगा, हैमिल्टन, वेलिंगटन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन में खेले जायेंगे ।

भारतीय कप्तान मिताली राज ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हम सभी ने इस साल काफी कठिनाई देखी और अब मैदान पर वापसी के मौके से काफी खुश हैं । भारत ने पिछले तीन चार साल में आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम 2022 में यह टूर्नामेंट जीत सके तो अगली पीढी की लड़कियों के लिये काफी प्रेरणास्पद होगा । टीम और मैं इसके लिये तैयारी कर रहे हैं ।’’

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में खेले जायेंगे ।फाइनल तीन अप्रैल को क्राइस्टचर्च में दूधिया रोशनी में होगा ।

भारत के अलावा न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका क्वालीफाई कर चुके हैं । बाकी तीन टीमें आईसीसी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से आयेंगी जो अगले साल श्रीलंका में 26 जून से 10 जुलाई के बीच खेला जायेगा ।

आईसीसी सीईओ मनु साहनी ने कहा ,‘‘ इस टूर्नामेंट से युवाओं की एक पूरी पीढी को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिलेगी ।’’

टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि 55 लाख डॉलर है जो पिछली बार की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक और 2013 से सौ फीसदी अधिक है ।

सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जायेगा ।

महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम :

बे ओवल , टाउरंगा :

चार मार्च, न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर

छह मार्च, भारत बनाम क्वालीफायर

आठ मार्च , आस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर

11 मार्च , दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर

14 मार्च , दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड

16 मार्च , इंग्लैंड बनाम भारत

18 मार्च , क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर

यूनिविर्सटी ओवल, डुनेडिन

पांच मार्च , क्वालीफायर बनाम दक्षिण अफ्रीका

सात मार्च , न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर

नौ मार्च , इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर

सेडॉन पार्क , हैमिल्टन

पांच मार्च , आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

10 मार्च , न्यूजीलैंड बनाम भारत

12 मार्च, क्वालीफायर बनाम भारत

14 मार्च, क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर

17 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

21 मार्च, क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर

22 मार्च , भारत बनाम क्वालीफायर

बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन

13 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया

15 मार्च , आस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर

22 मार्च , दक्षिण अफ्रीका बनाम आस्ट्रेलिया

24 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर

25 मार्च , क्वालीफायर बनाम आस्ट्रेलिया

27 मार्च, इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर

30 मार्च, पहला सेमीफाइनल

ईडन पार्क, आकलैंड

19 मार्च, भारत बनाम आस्ट्रेलिया

20 मार्च , न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड

हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

24 मार्च, इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर

26 मार्च , न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर

27 मार्च, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

31 मार्च , दूसरा सेमीफाइनल

तीन अप्रैल , फाइनल।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app