महिला टी20 चैलेंज : वेलोसिटी ने रोमांचक पहले मुकाबले में सुपरनोवास को हराया

By भाषा | Published: November 4, 2020 11:09 PM2020-11-04T23:09:52+5:302020-11-04T23:09:52+5:30

Women's T20 Challenge: Velocity defeated Supernovas in a thrilling first match | महिला टी20 चैलेंज : वेलोसिटी ने रोमांचक पहले मुकाबले में सुपरनोवास को हराया

महिला टी20 चैलेंज : वेलोसिटी ने रोमांचक पहले मुकाबले में सुपरनोवास को हराया

googleNewsNext

शारजाह, चार नवंबर बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी के बाद दक्षिण अफ्रीका की सुने लूस के 21 गेंद में नाबाद 37 रन की मदद से वेलोसिटी ने गत चैम्पियन सुपरनोवा को महिला टी20 क्रिकेट चैलेंज के पहले मैच में बुधवार को पांच विकेट से हरा दिया ।

सुपरनोवास पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 126 रन ही बना सके । जवाब में वेलोसिटी ने एक गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 129 रन बनाये । लूस ने 21 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन की नाबाद पारी खेली और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई ।

इससे पहले वेलोसिटी की शुरूआत खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज नौवें ओवर में 38 रन पर आउट हो गए। शेफाली वर्मा 17 और कप्तान मिताली राज सात रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी थी । इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति और सुषमा वर्मा ने पारी को संभाला । वेदा ने 28 गेंद में 29 और सुषमा ने 34 गेंद में 33 रन बनाये ।

वेदा के 13वें ओवर में आउट होने के बाद लूस ने सुषमा के साथ पांचवें विकेट के लिये 51 रन जोड़े ।

इससे पहले वेलोसिटी के लिये बिष्ट के अलावा न्यूजीलैंड की आफ स्पिनर ले कास्पेरेक ने 23 रन देकर और मध्यम तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने 27 रन देकर दो दो विकेट लिये ।

जहांआरा ने विरोधी कप्तान हरमनप्रीत कौर (31) और चामारा अटापट्टू (44) को आउट किया ।

श्रीलंका की टी20 कप्तान अटापट्टू और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने 47 रन की साझेदारी की जिसे जहांआरा ने तोड़ा । उनका कैच लांग आन पर वेदा कृष्णामूर्ति ने लपका ।

जहांआरा ने हरमनप्रीत को भी आउट किया जिन्होंने शार्ट फाइन लेग पर कैच थमाया । इसके बाद गत चैम्पियन टीम ने चार विकेट 15 रन के भीतर गंवा दिये ।

चामारी ने 39 गेंद में 44 रन बनाये जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे जबकि हरमनप्रीत ने दो छक्के और एक चौका जड़ा ।

इससे पहले वेलोसिटी की स्पिनर ले कास्पेरेक और एकता बिष्ट ने प्रिया पूनिया (11) और जेमिमा रौद्रिगेज (सात) को आउट किया ।

चामारी अपने अर्धशतक से छह रन पीछे रह गई । उन्होंने मनाली को कवर में और कास्पेरेक को डीप मिडविकेट में छक्का लगाकर रनगति को आगे बढाया।

Open in app