महिला टी20 चैलेंज का आयोजन संभव नहीं : बीसीसीआई सूत्र

By भाषा | Published: April 28, 2021 03:42 PM2021-04-28T15:42:50+5:302021-04-28T15:42:50+5:30

Women's T20 Challenge not possible: BCCI sources | महिला टी20 चैलेंज का आयोजन संभव नहीं : बीसीसीआई सूत्र

महिला टी20 चैलेंज का आयोजन संभव नहीं : बीसीसीआई सूत्र

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल भारत में कोरोना मामलों में बढोतरी के कारण कई देशों द्वारा लगाये गए यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए तीन टीमों का महिला टी20 चैलेंज हो पाना संभव नहीं लग रहा है जो आईपीएल के दौरान ही होना था ।

बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिये शिविर के आयोजन की योजना बना रहा था । भारत में कोरोना संकट के कारण आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर यहां नहीं आ सकेंगे ।

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने बताया ,‘‘ भारतीय खिलाड़ियों के पृथकवास का मसला नहीं है लेकिन इस समय कोई विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आना चाहता । हम बाद में हालात सुधरने पर इसका आयोजन कर सकते हैं ।’’

पिछले साल आईपीएल यूएई में खेला गया था । उस समय आस्ट्रेलिया की किसी महिला क्रिकेटर ने महिला टी20 चैलेंज नहीं खेला था क्योंकि वह बिग बैश लीग के दौरान हुआ था ।

एक अन्य सूत्र ने कहा ,‘‘ महिला टी20 चैलेंज दिल्ली में होना था लेकिन अभी सब दिल्ली जाने से डर रहे हैं और उन्हें गलत भी नहीं कहा जा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app