भारत से वीजा आश्वासन नहीं मिलने पर टी20 विश्व कप अन्यत्र कराने की मांग करते रहेंगे : मनी

By भाषा | Published: February 20, 2021 02:35 PM2021-02-20T14:35:11+5:302021-02-20T14:35:11+5:30

Will keep demanding T20 World Cup elsewhere due to visa assurance from India: Money | भारत से वीजा आश्वासन नहीं मिलने पर टी20 विश्व कप अन्यत्र कराने की मांग करते रहेंगे : मनी

भारत से वीजा आश्वासन नहीं मिलने पर टी20 विश्व कप अन्यत्र कराने की मांग करते रहेंगे : मनी

googleNewsNext

कराची, 20 फरवरी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि भारत जब तक आगामी टी20 विश्व कप के लिये उसकी टीम, प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा देने का लिखित आश्वासन नहीं देता, वे टूर्नामेंट यूएई में कराने की मांग करते रहेंगे ।

लाहौर में पीसीबी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में मनी ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी को अपने विचारों से अवगत करा दिया है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ये बिग थ्री की मानसिकता बदलने की जरूरत है । हम सिर्फ राष्ट्रीय टीम के लिये नहीं बल्कि अपने प्रशंसकों, अधिकारियों और पत्रकारों के लिये भी वीजा मिलने की लिखित गारंटी मांग रहे हैं ।’’

मनी ने कहा ,‘‘ हमने आईसीसी से कह दिया है कि हमें मार्च के आखिर तक लिखित आश्वासन चाहिये ताकि पता चल सके कि आगे क्या करना है वरना हम विश्व कप भारत की बजाय यूएई में कराने की मांग पर कायम रहेंगे ।’’

टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर नवंबर में होना है ।

मनी ने कहा कि वे पाकिस्तान के पूरे दल के सुरक्षा के इंतजामात पर भी बीसीसीआई से लिखित आश्वासन चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app