भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनावों के लिए हम पर्यवेक्षक भेजेंगे: एआईबीए अध्यक्ष

By भाषा | Published: February 1, 2021 03:23 PM2021-02-01T15:23:20+5:302021-02-01T15:23:20+5:30

We will send observers for the elections of Indian Boxing Federation: AIBA President | भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनावों के लिए हम पर्यवेक्षक भेजेंगे: एआईबीए अध्यक्ष

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनावों के लिए हम पर्यवेक्षक भेजेंगे: एआईबीए अध्यक्ष

googleNewsNext

(पूनम मेहरा)

नयी दिल्ली, एक फरवरी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने सोमवार को कहा कि वैश्विक संस्था भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के तीन फरवरी को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनावों के लिए पर्यवेक्षक भेजेगी। बीएफआई ने ही ‘निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनावों’ के लिए ऐसा आग्रह किया था।

पिछले साल दिसंबर में प्रभार संभालने वाले क्रेमलेव ने पीटीआई को ईमेल पर दिए इंटरव्यू में साथ ही कहा कि बीएफआई के साथ लंबित भुगतान को लेकर विवाद सुलझने के बाद भारत के साथ एआईबीए के रिश्ते भी सुधरे हैं।

क्रेमलेव ने कहा, ‘‘हमारे भारत सहित हमारे सभी राष्ट्रीय महासंघों के साथ शानदार रिश्ते हैं। विश्व चैंपियनशिप के सभी तरह के भुगतान को लेकर मुद्दा सुलझ गया था और इस मामले को बंद कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर एआईबीए से एक सक्षम पर्यवेक्षक को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष पद के चुनावों के लिए भेजेंगे। हमरा काम यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक महासंघ में पूर्ण पारदर्शिता और लोकतंत्र हो।’’

बीएफआई के सूत्रों के अनुसार चुनाव पर्यवेक्षक के कल या फिर चुनाव के दिन पहुंचने की उम्मीद है और कोविड-19 परीक्षण के नेगेटिव नतीजा आने पर ही उन्हें बुधवार को चुनाव के दौरान मौजूद रहने की स्वीकृति मिल जाएगी।

अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह को भारतीय जनता पार्टी के नेता और मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष शेलार से चुनौती मिल रही है।

इससे पहले रूस मुक्केबाजी महासंघ के पदाधिकारी रह चुके 39 साल के क्रेमलेव ने एआईबीए को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ वापस जोड़े की बड़ी चुनौती के बारे में भी बात की।

आईओसी ने संचालन में कुप्रबंधन के आरोप में 2019 में एआईबीए को निलंबित कर दिया था और क्रेमलेव का लक्ष्य अपने कार्यकाल के दौरान इसमें बदलाव लाने का है।।

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक यह काफी महत्वाकांक्षी काम है, हालांकि मैं इसे पूरा करने के लिए एआईबीए अध्यक्ष बना हूं, चीजों को सही करने और एआईबीए की ओलंपिक परिवार में वापसी के लिए।’’

क्रेमलेव ने कहा, ‘‘मेरी कोई निजी महत्वाकांक्षा नहीं, मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ियों और कोचों का भला हो। अपने राष्ट्रीय महासंघों के साथ एकजुट होकर ही हम आईओसी का भरोसा दोबारा जीत सकते हैं।’’

क्रेमलेव को उम्मीद है कि इस काम में भारत अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि मुक्केबाजी मानचित्र में भारत काफी अहम देश है जिसकी समृद्ध विरासत और मजबूत मुक्केबाज हैं। मुझे अपने आधिकारिक दौरे निजी तौर पर भारत आने में खुशी होगी जिससे कि अधिकारियों और खिलाड़ियों से बात कर सकूं।’’

क्रेमलेव ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि भारत एआईबीए की प्रतिष्ठा को बहाल करने के हमारे संयुक्त कार्य में बड़ी भूमिका निभाएगा।’’

इसके अलावा दुनिया भर के अन्य खेल प्रशासकों की तरह क्रेमलेव भी कोविड-19 के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं और उन्होंने जरूरी कदम उठाने का वादा किया जिससे कि मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं का सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित हो सके।

क्रेमलेव ने साथ ही उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल से इस साल स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक का कई अंदेशों के बावजूद आयोजन हो सकता है लेकिन उनका मानना है कि इस दौरान प्रतिस्पर्धा पेश करने वालों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।

क्रेमलेव का साथ ही मानना है कि एआईबीए के रैफरी और जजों के स्तर के मुद्दे पर भी गौर करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app