खबर मिलने पर एक टीम के रूप में हमें धक्का लगा, डिकॉक के पीछे हटने पर बोले बावुमा

By भाषा | Published: October 26, 2021 08:57 PM2021-10-26T20:57:52+5:302021-10-26T20:57:52+5:30

We were shocked as a team when we got the news, Bavuma said on Dekock's back | खबर मिलने पर एक टीम के रूप में हमें धक्का लगा, डिकॉक के पीछे हटने पर बोले बावुमा

खबर मिलने पर एक टीम के रूप में हमें धक्का लगा, डिकॉक के पीछे हटने पर बोले बावुमा

googleNewsNext

दुबई, 26 अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच से पहले नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठकर प्रदर्शन से क्विंटोन डिकॉक के इनकार से एक टीम के रूप में उन्हें झटका लगा ।

दक्षिण अफ्रीका ने इसके बावजूद आठ विकेट के अंतर से मैच जीता ।

यह पूछने पर कि क्विंटोन की गैर मौजूदगी से टीम को प्रेरणा मिली या इसके विपरीत हुआ, बावुमा ने कहा ,‘‘ दोनों ।’’

उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘ ईमानदार से कहूं तो जब यह खबर हम तक पहुंची तो टीम के रूप में झटका लगा । क्विनी टीम का अभिन्न अंग है , बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ी के रूप में भी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हेनरिच क्लासेन को इससे मौका मिला । और आखिर में देश के लिये क्रिकेट खेलने का एक और मौका था और हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे ।’’

बावुमा ने कहा कि आईपीएल में खेलने से मिला अनुभव एनरिच नोर्किया और कैगिसो रबाडा के काफी काम आया और उन्होंने साथी खिलाड़ियों से इसे साझा किया जिससे दोनों मैचों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ रबाडा और नोर्किया ने गेंदबाजों से अनुभव साझा किये । वह हमारे काफी काम आया ।’’

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड अपने बल्लेबाजों से फिर निराश दिखे । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अच्छे रन नहीं बनाये । एक और दिन निराशाजनक रहा । बल्लेबाजों ने निराश किया । गेंदबाज मैच को 18 ओवर तक खींच लाये लेकिन हम बल्लेबाजों की वजह से हारे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app