हम उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे इसलिए मलिक और आमिर को नहीं चुना गया: मिस्बाह

By भाषा | Published: November 11, 2020 10:42 PM2020-11-11T22:42:48+5:302020-11-11T22:42:48+5:30

We wanted to give a chance to the emerging players so Malik and Aamir were not selected: Misbah | हम उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे इसलिए मलिक और आमिर को नहीं चुना गया: मिस्बाह

हम उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे इसलिए मलिक और आमिर को नहीं चुना गया: मिस्बाह

googleNewsNext

कराची, 11 नवंबर पाकिस्तान के मुख्य कोच और निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक ने अनुभवी खिलाड़ियों असद शाफिक, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक को न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने का बचाव करते हुए कहा कि वह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चहते थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में, मिस्बाह ने कहा कि असद को उनके फॉर्म जबकि मलिक और आमिर को इस लिए नजरअंदाज किया गया क्योंकि चयनकर्ता होनहार और उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे।

मिस्बाह ने कहा, ‘‘ इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम से तीन प्रमुख खिलाड़ियों को हटाया गया है। असद फार्म में नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि, ‘‘न्यूजीलैंड के मैच हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हम अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार करना चाहते हैं और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण अंक भी हासिल करना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर हाल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, हमने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों का चयन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app