उदीयमान महाशक्ति भारत के सामने हम कमजोर हो सकते हैं: आस्ट्रेलिया महिला टीम की कोच

By भाषा | Published: July 3, 2021 03:07 PM2021-07-03T15:07:08+5:302021-07-03T15:07:08+5:30

We can be weak in front of emerging superpower India: Australia women's coach | उदीयमान महाशक्ति भारत के सामने हम कमजोर हो सकते हैं: आस्ट्रेलिया महिला टीम की कोच

उदीयमान महाशक्ति भारत के सामने हम कमजोर हो सकते हैं: आस्ट्रेलिया महिला टीम की कोच

googleNewsNext

सिडनी, तीन जुलाई आस्ट्रेलियाई महिला टीम की मुख्य कोच मैथ्यू मोट ने कहा है कि उदीयमान महाशक्ति भारत के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से पहले मैच अभ्यास का अभाव उन्हें कमजोर बना सकता है ।

दोनों टीमें 19 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच आस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलेंगी ।

मोट ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘‘ भारत क्रिकेट में उदीयमान महाशक्ति है । उसके पास बेहतरीन खिलाड़ी है और वह कठिन प्रतिद्वंद्वी है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय वे इंग्लैंड में खेल रहे हैं । हम थोड़े कमजोर हो सकते हैं क्योंकि हमने हाल ही में उतना क्रिकेट नहीं खेला है ।’’

इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया जायेगा । भारत की शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट का पहला सत्र भी खेलेंगी । दूसरी ओर आस्ट्रेलिया ने अप्रैल के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है । उसके दस में से नौ खिलाड़ियों ने ‘द हंड्रेड’ से भी नाम वापिस ले लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app