वार्नर को चोट लगी, स्कैन के लिये अस्पताल ले जाया गया

By भाषा | Published: November 29, 2020 03:51 PM2020-11-29T15:51:44+5:302020-11-29T15:51:44+5:30

Warner was hurt, taken to hospital for scan | वार्नर को चोट लगी, स्कैन के लिये अस्पताल ले जाया गया

वार्नर को चोट लगी, स्कैन के लिये अस्पताल ले जाया गया

googleNewsNext

सिडनी, 29 नवंबर आस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का रविवार को यहां दूसरे वनडे के दौरान ग्रोइन में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के बचे हुए मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा है।

वार्नर को भारतीय पारी के चौथे ओवर में डाइव करने के बाद उठने में परेशानी हुई जिसके बाद वह सिडनी क्रिकेट मैदान से बाहर चले गये। इस सीनियर खिलाड़ी को स्कैन कराने के लिये करीब के अस्पताल में ले जाया गया।

वार्नर गेंद को रोकने के लिये कूदे और गिरने के बाद वह जिस तरह से दर्द से कराह रहे थे ऐसा लगता है कि वह केवल तीसरे और अंतिम वनडे में ही नहीं बल्कि इसके बाद होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भी नहीं खेल पायेंगे।

टीम के साथी पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और फिजियो डेविड बीकले ने वार्नर को आस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के लिये कुछ कदम चलने में मदद की जिसके बाद वह सीधे अस्पताल चले गये।

मिड-ऑफ पर चोटिल होने से पहले वार्नर ने आस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 389 रन की पारी के दौरान 83 रन की शानदार पारी खेली थी।

सीमित ओवर की श्रृंखला के बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जायेगी। टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होंगे।

दो दिन पहले मार्कस स्टोइनिस को भी श्रृंखला के शुरूआती मैच में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app