डिकॉक के मैच के लिए अनुपलब्ध होने पर वार्नर ने कहा, हम घुटने के बल बैठेंगे

By भाषा | Published: October 27, 2021 06:00 PM2021-10-27T18:00:54+5:302021-10-27T18:00:54+5:30

Warner said on de Kock being unavailable for the match, we will kneel | डिकॉक के मैच के लिए अनुपलब्ध होने पर वार्नर ने कहा, हम घुटने के बल बैठेंगे

डिकॉक के मैच के लिए अनुपलब्ध होने पर वार्नर ने कहा, हम घुटने के बल बैठेंगे

googleNewsNext

दुबई, 27 अक्टूबर (एपी) दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के घुटने के बल बैठने से इनकार करने के बाद मैच से हटने के फैसले पर प्रतिक्रिया मांगने पर आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि उनकी टीम घुटने के बल बैठेगी।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपनी टीम को निर्देश दिया था कि सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच की शुरुआत से पहले घुटने के बल बैठेंगे। ऐसा नस्लवाद विरोधी अभियान के समर्थन में किया जाना था।

वार्नर की तरह डिकॉक भी दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हैं और टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं।

वार्नर ने कहा, ‘‘बेशक मैं दक्षिण अफ्रीका प्रशासन के अपनी टीम को घुटने के बल बैठने का निर्देश देने पर कुछ नहीं कहूंगा। यह उनका फैसला था, ऐसा करना प्रत्येक व्यक्तिगत खिलाड़ी का फैसला था।’’

वार्नर ने साथ ही कहा कि वह हाल के मैच में अपने खराब प्रदर्शन से अधिक परेशान नहीं हैं और उन्हें जल्दी ही फॉर्म में वापसी की उम्मीद है।

आस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में गुरुवार को दुबई में श्रीलंका से भिड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app