फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़ना चाहती थी : सारा टेलर

By भाषा | Published: October 31, 2021 06:35 PM2021-10-31T18:35:52+5:302021-10-31T18:35:52+5:30

Wanted to join franchise cricket: Sarah Taylor | फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़ना चाहती थी : सारा टेलर

फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़ना चाहती थी : सारा टेलर

googleNewsNext

अबुधाबी, 31 अक्टूबर पुरूषों की टी10 लीग में टीम अबुधाबी की सहायक कोच बनी इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर सारा टेलर ने कहा कि वह ऐसी खिलाड़ी नहीं कहलाना चाहती थी जिसका फ्रेंचाइजी क्रिकेट से कोई सरोकार नहीं रहा हो ।

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार टेलर को 19 नवंबर से शुरू हो रही अबुधाबी टी10 लीग में टीम अबुधाबी की सहायक कोच बनाया गया है ।

टेलर ने यहां बातचीत के दौरान कहा ,‘‘ उम्मीद है कि यह आगे की ओर एक कदम है । महिलाओं को अब इस तरह के काम और भूमिकायें मिलती रहेंगी । इसे एक कोच के रूप में देखना चाहिये, महिला कोच के रूप में नहीं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसके काफी मायने है । मुझे यह भूमिका मिलने पर मैं स्तब्ध थी । मैं दिन गिन रही थी कि कब अबुधाबी जाकर जिम्मेदारी संभालूंगी । मैं अच्छी कोच के रूप में पहचान बनाना चाहती हूं ।’’

टेलर मुख्य कोच पॉल फारब्रास और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी लांस क्लूसनर के साथ काम करेंगी ।

उन्होंने कहा कि ससेक्स काउंटी की कोच बनकर उन्हें काफी अनुभव मिला ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ससेक्स काउंटी में मैने काफी कुछ सीखा । मुझे बहुत अच्छे मेंटर मिले जिन्होंने मेरा साथ बखूबी निभाया । मुझे कोचिंग का मजा आ रहा है । मैं ऐसी महिला के रूप में पहचान बनाना नहीं चाहती थी जिसका फ्रेंचाइजी क्रिकेट से कोई सरोकार नहीं रहा हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app