रूट का शतक का इंतजार खत्म, इंग्लैंड को 185 रन की बढ़त

By भाषा | Published: January 15, 2021 05:48 PM2021-01-15T17:48:51+5:302021-01-15T17:48:51+5:30

Waiting for Root's century ends, England leads by 185 runs | रूट का शतक का इंतजार खत्म, इंग्लैंड को 185 रन की बढ़त

रूट का शतक का इंतजार खत्म, इंग्लैंड को 185 रन की बढ़त

googleNewsNext

गॉल (श्रीलंका), 15 जनवरी (एपी) कप्तान जो रूट ने एक साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया जबकि डैन लॉरेन्स ने पदार्पण मैच में ही प्रभाव छोड़ा जिससे इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

बारिश के कारण चाय के विश्राम के बाद का खेल नहीं हो पाया। इंग्लैंड ने तब चार विकेट पर 320 रन बनाकर पहली पारी में 185 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। श्रीलंका की टीम पहली पारी में 135 रन पर आउट हो गयी थी।

रूट ने 254 गेंदों का सामना करके नाबाद 168 रन बनाये हैं जबकि लॉरेन्स ने 150 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 173 रन की साझेदारी की। रूट ने इससे पहले जॉनी बेयरस्टॉ (47) के साथ तीसरे विकेट के लिये 114 रन जोड़े थे।

लॉरेन्स को उनकी पारी के दौरान विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने दो जीवनदान दिये। ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा ने दूसरे सत्र के अंतिम क्षणों में दूसरी नयी गेंद से लॉरेन्स को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी।

इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया। बेयरस्टॉ अपने कल के स्कोर पर ही आउट हो गये। श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज लेसिथ इमबुलदेनिया (131 रन देकर तीन विकेट) ने उन्हें गली में कुसाल मेंडिस के हाथों कैच कराया।

रूट ने सुबह 66 रन से पारी आगे बढ़ायी। उन्होंने लंच के बाद पहले ओवर में एक रन लेकर अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह श्रीलंका के खिलाफ उनका दूसरा शतक है। नवंबर 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 226 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान का यह पहला शतक है।

जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब रूट के साथ जोस बटलर सात रन पर खेल रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app