वायरस अपडेट

By भाषा | Published: May 3, 2021 03:19 PM2021-05-03T15:19:04+5:302021-05-03T15:19:04+5:30

Virus update | वायरस अपडेट

वायरस अपडेट

googleNewsNext

नयी दिल्ली, तीन मई भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस संबंधी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं -

दि39 वायरस राज्य मामले वृद्धि

दस राज्यों में कोविड-19 के 73 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आए

नयी दिल्ली, देश भर में एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3,68,147 मामलों में से 73.78 प्रतिशत मामले बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से सामने आए हैं जबकि दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 21.19 फीसद हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दि38 दिल्ली अदालत वायरस लीड रेमडेसिविर बिक्री

रेमडेसिविर बनाने वाली सभी कंपनियों को दवा बेचने की अनुमति दी जाए, अदालत ने याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र और विभिन्न दवा कंपनियों से उस जनहित याचिका पर जवाब देने को कहा जिसमें रेमडेसिविर बनाने वाली सभी दवा कंपनियों को घरेलू बाजार में इसकी बिक्री करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले, 3417 और मरीजों की मौत

दिल्ली, देश में सोमवार को कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले आए तथा 3417 और मरीजों की मौत हो गयी।

दि5 दिल्ली वायरस टीकाकरण

दिल्ली में 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 टीकाकरण मुहिम का तीसरा एवं सबसे बड़ा चरण सोमवार सुबह शुरू हो गया, जिसके तहत 18 साल से 45 साल तक के आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

वि3 वायरस भारत खोसला

कारोबारी विनोद खोसला भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए एक करोड़ डॉलर दान करेंगे

ह्यूस्टन, भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति कारोबारी विनोद खोसला भारत में अस्पतालों को चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए एक करोड़ डॉलर की राशि दान करेंगे।

प्रादे27 कर्नाटक अस्पताल ऑक्सीजन मौत

चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 24 मरीजों की मौत

बेंगलुरु, कर्नाटक के चामराजनगर में जिला अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कोविड-19 के 23 मरीज भी हैं।

प्रादे9 महाराष्ट्र वायरस पृथक-वास कोच

महाराष्ट्र : मध्य रेलवे ने नागपुर को 11 पृथक-वास कोच मुहैया कराये

मुंबई, मध्य रेलवे ने नागपुर नगर निगम को कोविड-19 के मरीजों के लिए देखभाल केंद्र की स्थापना को लेकर 11 से अधिक पृथक-वास कोच सौंपे हैं।

प्रादे8 नोएडा वायरस मामले

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस ने ली 13 और लोगों की जान

नोएडा, जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को सुबह तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से तेरह लोगों की मौत हो गई। आज सुबह तक 1438 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, तथा 1712 लोगों को ठीक होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

खेल10 खेल आईपीएल वायरस तीसरी लीड बदलाव

केकेआर के दो सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आरसीबी के खिलाफ मुकाबला स्थगित

नयी दिल्ली, कोविड-19 ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दस्तक दी जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर इस घातक वायरस के लिए पॉजिटव पाए गए जिसके कारण आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले टीम के मैच को स्थगित करने को बाध्य होना पड़ा।

खेल1 खेल वायरस भारत सीए दान

कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग में 50 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर दान देगा सीए

मेलबर्न, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत में तबाही मचा रही कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ाई के समर्थन में सोमवार को 50 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर देने का वादा किया और साथ ही अपने खिलाड़ी संघ तथा यूनिसेफ के साथ मिलकर और राशि जुटाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app