बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज शब्बीर रहमान पर आरोप है कि उन्होंने एक मैच के दौरान क्रिकेट फैंन की जमकर पिटाई की है. ये मामला कुछ दिनों पहले राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग के मैच के दूसरे दिन हुआ.क्रिकइंफो के मुताबिक, इनिंग्स ब्रेक के दौरान एक शख्स ने शब्बीर की तरफ देखकर शोर मचाया. शब्बीर ने मैच के बीच में बाहर जाने के लिए अंपायर से इजाजत मांगी जो उन्हें दे दी गई. इसके बाद वो शख्स को मारने के लिए साइट स्क्रीन के पीछे गए. ये घटना रिजर्व अंपायर के सामने हुई जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत मैच रेफरी से की. मैच रेफरी ने फिर बांग्लादेश क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष अकरम खान से इसकी शिकायत की. अकरम ने इसे बोर्ड की अनुशासन समिति को सौंप दिया है.उन्होंने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों के इस तरह के व्यवहार को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. शब्बीर ने अगर गलती है तो उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. घटना के तुरंत बाद हमने शब्बीर को बुलाया और उनसे बात की है. फिलहाल मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है |