अपने पति मोहम्मद शमी से विवाद के बीच हसीन जहां ने एक बार फिर कई गंभीर आरोप भारतीय तेज गेंदबाज पर लगाए हैं। इस दौरान हसीन ने होली की तस्वीरों को लेकर उठ रहे सवालों पर भी जवाब दिया। हसीन ने कहा, 'शमी का नेचर उनका फोन गायब होने के बाद बदला। होली के दिन वह इसलिए बदले-बदले नजर आ रहे थे क्योंकि वह डरे हुए थे।' साथ ही हसीन ने यह भी कहा कि उन्होंने बार-बार शमी को समझाने की कोशिश की लेकिन हालात हद से बाहर हो जाने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आने का फैसला किया।