भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें गुरुवार को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 61 वर्षीय कपिल देव की एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल बताया जा रहा है कि वो खतरे से बाहर हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले शुभकामना संदेश भेज रहे हैं हालांकि अभी तक उनके परिवार की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।