Next

इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर का कमाल, नहीं लगाए 6 छक्के, फिर भी 1 ओवर में बटोरे 37 रन

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने वनडे-कप मैच में एक ओवर में 37 रन ठोकते ह�..

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने वनडे-कप मैच में एक ओवर में 37 रन ठोकते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है। डुमिनी ने वीकेबी नाइट्स के खिलाफ केप कोबराज के लिए खेलते हुए लेग स्पिनर एडी लेई (Eddie Leie) के एक ओवर में 37 रन जड़ते हुए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन के दक्षिण अफ्रीकी के लिस्ट-ए का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। डुमिनी ने एडी के एक ओवर की पांच गेंदों पर छक्के और एक चौका जड़ने के साथ ही एक नो बॉल गेंद पर दो रन लेते हुए 37 रन ठोक डाले। डुमिनी ने ये पारी नाइट्स से मिले 240 रन के लक्ष्य के जवाब में खेली। कोबराज की टीम ने 36वें ओवर में 2 विकेट पर 208 रन बनाए थे। लेकिन डुमिनी ने अपनी टीम को बोनस पॉइंट्स दिलाने के लिए अगले एक ओवर में 37 रन ठोक दिए। डुमिनी ने महज 37 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेली।