इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के पांचवें मैच में 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है।ट्रेंट बोल्ट ने आंद्रे रसेल और पैट कमिंस को आउट कर मुंबई को 10 रनों से जीत दिला दी। 153 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर को अच्छी शुरुआत मिली। नितीश राणा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल को राहुल चहर ने 33 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया।