Next

India vs Australia 1st Test: Mohammed Shami के जूते में दिखा छेद, Cricket के नियमों का उल्लंघन तो नहीं | Virat Kohli

आज टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंदबाजी के दौरान छेद वाले जूते का इस्तेमाल करते हुए देखा गया।

INDvAUSमोहम्मद शमी के जूते में दिखा छेद.. क्या है माजराऑस्ट्रेलिया (Australia) के एडिलेड ओवल मैदान (Adelaide Oval) में ऑस्ट्रेलिया और भारत (INDvAUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टेस्ट मैच (Test Match) का मुकाबला चल रहा है। आज टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंदबाजी के दौरान छेद वाले जूते का इस्तेमाल करते हुए देखा गया। शमी जब गेंदबाजी के लिए आए, तो देखा गया कि उनके जूते में आगे की ओर एक छेद है। अब आप सोच रहे होंगे कि मोहम्मद शमी आखिर फटे जूते पहन के क्यों खेल रहे हैं? यां छेद वाले जूते बॉलर की कोई ट्रिक तो नहीं है। तो आपको बता दें कि शमी ने ऐसा जानबूझकर किया है, दरअसल जब कोई तेज गेंदबाज रन-अप के बाद तेजी से पैर अपने जमीन पर रखता है, तो अगर पैर की उंगलियां बड़ी हों, तो उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इस दिक्कत से बचने के लिए ही शायद शमी ने अपने जूते में आगे छेद कर लिया। एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। कप्तान विराट कोहली के 74 रनों की पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने चार विकेट झटके। भारत की पहली पारी 93.1 ओवर में 244 रनों पर सिमटी। चेतेश्वर पुजारा ने 43 और अजिंक्य रहाणे ने 42 रनों का योगदान दिया।इन तीनों के अलावा और कोई बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा टिक नहीं सका। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया कम से कम 350 रनों का स्कोर बनाएगी। उस समय विराट और रहाणे काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। विराट और रहाणे के बीच तालमेल गड़बड़ाया और विराट रनआउट होकर पवेलियन लौटे, इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे।वहीं, आज मैच के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 92 रन था। मार्नस लाबूशेन 46 और टिम पेन 9 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके हैं।