ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने भारत दौरे के लिए के लिए 14 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान एरोन फिंच संभालेंगे, जबकि एलेक्स कैरी और पैट कमिंस उपकप्तान होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को वनडे टीम से बाहर कर दिया है, जबकि टेस्ट मैचों में शानदार फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशाने को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।