इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में लगातार तीन मैच हारने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पटरी पर लौटी और 4 अक्टूबर को हुए एक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकटों से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से मिले निर्धारित 20 ओवर में 179 रनों के लक्ष्य को सीएसके की ओर से शेन वॉटसन (Shane Watson) और शानदार फॉर्म में चल रहे फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की 181* रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत महज 17 ओवर और 4 गेंदों में बिना कोई विकेट गंवाए मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।