Next

गंभीर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर उठाया सवाल, बताया- बोर्ड ने क्यों किया है स्मिथ-वॉर्नर को बैन

बॉल टैम्परिंग विवाद में एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्ट...

बॉल टैम्परिंग विवाद में एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पहली बार मीडिया के सामने आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा में काफी निराश हूं और इस बात का अफसोस पूरी उम्र रहेगा। उन्होंने अपनी इस गलती के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस से माफी मांगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मिथ कई बार फफक-फफक कर रोए और उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने परिवार को नीचा दिखाया है व अपने माता-पिता को रुलाया है। स्मिथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दुनियाभर के खिलाड़ियों को हिलाकर रख दिया है और क्रिकेट जगत के तमाम खिलाड़ी खुलकर उनके सपोर्ट में आने लगे हैं। इसमें टीम इंडिया के भी कई खिलाड़ी शामिल हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के खिलाफ लगे आरोपों पर सवाल उठाया कि क्या इन दोनों को वेतन बढ़ाने के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बगावत करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है।क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।