Next

Najeeb Tarakai Death: Afghanistan के ओपनिंग बल्लेबाज नजीब ताराकाई का 29 साल की उम्र में निधन

 Afghanistan Cricket Team के ओपनिंल बल्लेबाज नजीब ताराकाई (Najeeb Tarakai) का 29 साल की उम्र में निधन हो गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने मंगलवार (6 अक्टूबर) सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। एसीबी ने ट्वीट किया, “ एसीबी और क्रिकेट को प्यार करने वाला अफगानिस्तान अपने आक्रामक बल्लेबाज और बहुत उम्दा इंसान नजीब ताराकाई के निधन से शोक में है,जिन्होंने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी और हम सभी को सदमे में छोड़ गए।”महज 29 साल की उम्र में नजीब ताराकाई की मौत से क्रिकेट जगत शोक में है।