वेलोसिटी के गेंदबाजों ने सुपरनोवा को आठ विकेट पर 126 रन पर रोका

By भाषा | Published: November 4, 2020 09:47 PM2020-11-04T21:47:29+5:302020-11-04T21:47:29+5:30

Velocity bowlers hold Supernova to 126 for eight | वेलोसिटी के गेंदबाजों ने सुपरनोवा को आठ विकेट पर 126 रन पर रोका

वेलोसिटी के गेंदबाजों ने सुपरनोवा को आठ विकेट पर 126 रन पर रोका

googleNewsNext

शारजाह, चार नवंबर बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट के तीन विकेट की मदद से वेलोसिटी ने गत चैम्पियन सुपरनोवा को महिला टी20 क्रिकेट चैलेंज के पहले मैच में बुधवार को आठ विकेट पर 126 रन पर रोका ।

बिष्ट के अलावा न्यूजीलैंड की आफ स्पिनर ले कास्पेरेक ने 23 रन देकर और मध्यम तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने 27 रन देकर दो दो विकेट लिये ।

जहांआरा ने विरोधी कप्तान हरमनप्रीत कौर (31) और चामारा अटापट्टू (44) को आउट किया ।

श्रीलंका की टी20 कप्तान अटापट्टू और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने 47 रन की साझेदारी की जिसे जहांआरा ने तोड़ा । उनका कैच लांग आन पर वेदा कृष्णामूर्ति ने लपका ।

जहांआरा ने हरमनप्रीत को भी आउट किया जिन्होंने शार्ट फाइन लेग पर कैच थमाया । इसके बाद गत चैम्पियन टीम ने चार विकेट 15 रन के भीतर गंवा दिये ।

चामारी ने 39 गेंद में 44 रन बनाये जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे जबकि हरमनप्रीत ने दो छक्के और एक चौका जड़ा ।

इससे पहले वेलोसिटी की स्पिनर ले कास्पेरेक और एकता बिष्ट ने प्रिया पूनिया (11) और जेमिमा रौद्रिगेज (सात) को आउट किया ।

चामारी अपने अर्धशतक से छह रन पीछे रह गई । उन्होंने मनाली को कवर में और कास्पेरेक को डीप मिडविकेट में छक्का लगाकर रनगति को आगे बढाया।

Open in app