वास और श्रीलंका क्रिकेट का विवाद सुलझा, इस्तीफा वापिस

By भाषा | Published: March 27, 2021 04:47 PM2021-03-27T16:47:10+5:302021-03-27T16:47:10+5:30

Vas and Sri Lanka cricket dispute resolved, resignation returned | वास और श्रीलंका क्रिकेट का विवाद सुलझा, इस्तीफा वापिस

वास और श्रीलंका क्रिकेट का विवाद सुलझा, इस्तीफा वापिस

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 27 मार्च श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास और देश के क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद समाप्त हो गया है और वास बोर्ड के तेज गेंदबाजी सलाहकार पद पर बने रहने को राजी है ।

उन्होंने पिछले महीने पद से इस्तीफा दे दिया था ।

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा ,‘‘ श्रीलंका क्रिकेट आपको सूचित करता है कि चमिंडा वास और श्रीलंका क्रिकेट की प्रबंधन टीम के बीच बैठक हुई जिसमें उस मसले को सर्वसम्मति से सुलझा लिया गया जिसकी वजह से वास ने इस्तीफा दिया था ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ वास ने इस्तीफा वापिस ले लिया है और वह श्रीलंका क्रिकेट के तेज गेंदबाजी सलाहकार बने रहेंगे ।’’

वास ने पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर रवानगी से ठीक पहले तेज गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था । उस समय श्रीलंका क्रिकेट ने उन पर पारश्रमिक को लेकर पद छोड़ने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app