ब्रॉड को तीसरे टेस्ट से बाहर रखना समझ से परे : वान

By भाषा | Published: December 26, 2021 12:02 PM2021-12-26T12:02:22+5:302021-12-26T12:02:22+5:30

Uncomprehensible to keep Broad out of third Test: Van | ब्रॉड को तीसरे टेस्ट से बाहर रखना समझ से परे : वान

ब्रॉड को तीसरे टेस्ट से बाहर रखना समझ से परे : वान

googleNewsNext

मेलबर्न, 26 दिसंबर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने रविवार को कहा कि यह बात उनकी समझ से परे है कि अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को तीसरे एशेज टेस्ट की अंतिम एकादश में क्यों शामिल नहीं किया गया और उनका मानना है कि मेहमान टीम ने आस्ट्रेलिया में अब तक काफी कुछ गलत किया है।

पांच मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पीछे चल रहे इंग्लैंड ने रविवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में ब्रॉड और तीन अन्य खिलाड़ियों को नहीं रखा।

वान ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मैं स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज की बात कर रहा हूं। ब्रिसबेन की घसियाली पिच पर उसे नहीं चुना गया और फिर यहां भी उसका चयन नहीं किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आखिर इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज को ब्रिसबेन की घसियाली पिच और अब यहां मेलबर्न में क्यों नजरअंदाज किया। यह सच में चौंकाने वाला है।’’

वान ने कहा, ‘‘अब तक उन्होंने इस दौरे में एक ही सही काम किया है कि वे समय पर पहुंचते रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सब कुछ गलत किया है फिर चाहे वह टीम का चयन हो या रणनीति।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्टुअर्ट ब्रॉड को यहां (मेलबर्न में) खेलना चाहिए था, उन्हें ब्रिसबेन में खेलना चाहिए था। अजीब विडंबना है कि स्टुअर्ट ब्रॉड घसियाली पिच पर डेविड वार्नर को ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। यह समझ से परे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app