प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये खेलों में दो मिनट का मौन

By भाषा | Published: April 9, 2021 07:42 PM2021-04-09T19:42:30+5:302021-04-09T19:42:30+5:30

Two-minute silence at the Games to mourn the death of Prince Philip | प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये खेलों में दो मिनट का मौन

प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये खेलों में दो मिनट का मौन

googleNewsNext

लंदन, नौ अप्रैल (एपी) इंग्लैंड की काउंटी चैम्पियनशिप के क्रिकेट मैचों और ‘ग्रैंड नेशनल होर्स रेसिंग मीटिंग’ में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप के शुक्रवार को निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

प्रिंस फिलिप क्रिकेट से सबसे ज्यादा जुड़े हुए थे, वह दो कार्यकाल तक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष रहे जिसे खेल के नियमों का संचालन करने वाली संस्था माना जाता है।

प्रिंस फिलिप ने 2017 में शाही कर्तव्यों से सेवानिवृत्ति तक 43 साल तक इंग्लैंड क्रिकेट चैम्पियन को लार्ड्स की टैवर्नर्स ईसीबी ट्राफी प्रदान की।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वह जीवनभर क्रिकेट प्रशंसक रहे और अपने खेलने के दिनों में प्रतिभाशाली आल राउंडर थे।

ईसीबी चेयरमैन इयान वाटमोर ने कहा, ‘‘हम सभी जिस खेल को पसंद करते हैं, उसके प्रति उनका जुनून सभी जानते हैं और पुरूष और महिला काउंटी चैम्पियन को ट्राफियां प्रदान करना हमारे खेल के प्रति उनके समर्पण को एक श्रद्धांजलि है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इतने दशकों तक उनके सहयोग और जुनून के लिये हम उनके ऋणी हैं। ’’

प्रिंस फिलिप एमसीसी और जॉकी क्लब (रेसकोर्स) के मानद सदस्य थे। ग्रैंड नेशनल मीटिंग में दूसरे दिन रेसिंग शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रखा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app