रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: September 21, 2021 09:18 PM2021-09-21T21:18:24+5:302021-09-21T21:18:24+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 21 सितंबर 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से मंगलवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि57 एमईए मोदी अमेरिका लीड दौरा

मोदी, बाइडन की वार्ता में अफगान संकट, आतंकवाद की रोकथाम के तरीकों पर होगी चर्चा

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच 24 सितंबर को वाशिंगटन में होने जा रही द्विपक्षीय वार्ता में अफगानिस्तान के घटनाक्रम के अलावा कट्टरपंथ, चरमपंथ व सीमा पार से होने वाले आतंकवाद की रोकथाम के तरीकों तथा भारत-अमेरिका वैश्विक साझेदारी का और अधिक विस्तार करने पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रादे125 उप्र प्रयागराज अखाड़ा एसआईटी

महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की जांच के लिए एसआईटी गठित

प्रयागराज (उप्र), अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की जांच के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को एक 18 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।

प्रादे122 जम्मू आईईडी

आईईडी बरामदगी मामला: एनआईए ने जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर तलाशी ली

जम्मू, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 27 जून को यहां एक आईईडी की बरामदगी के सिलसिले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में आठ स्थानों पर तलाशी ली।

दि65 अदालत दंगा आरोप

दिल्ली दंगे: अदालत ने तीन व्यक्तियों की हत्या मामले में छह आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये

नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने यहां पिछले साल सांप्रदायिक हिंसा के दौरान हुई हत्या के तीन अलग-अलग मामलों में छह आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को आरोप तय करते हुए कहा कि उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया पर्याप्त सामग्री रिकार्ड में है।

दि64 रक्षा वायुसेना प्रमुख

एयर मार्शल वी आर चौधरी होंगे नए वायुसेना प्रमुख

नयी दिल्ली, एयर मार्शल वी आर चौधरी को नया वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह 30 सितंबर को निवर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभालेंगे। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दि60 दिल्ली लीड मौसम

मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में बेहद खराब मौसम की चेतावनी जारी की

नयी दिल्ली, मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में जलभराव और यातायात बाधित होने की आशंका के साथ बेहद खराब मौसम की चेतावनी जारी की है।

अर्थ45 जीएसटी शिकायत

ब्याज, विलंब शुल्क में एक दिन की छूट दे सकती है जीएसटी समिति

नयी दिल्ली, कुछ करदाताओं को सोमवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल करने में काफी परेशानी आई थी। इसी के मद्देनजर कर विभाग ने मंगलवार को कहा कि आईटी शिकायत निपटान समिति ब्याज और विलंब शुल्क में छूट देने पर विचार करेगी।

अर्थ60 डीपीआईआईटी- ऑक्सीजन

चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता पिछले साल के 6,000 टन से बढ़कर 8,000 टन प्रतिदिन पहुंची

नयी दिल्ली, तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता बढ़कर 8,000 टन प्रतिदिन हो गयी है। पिछले साल यह 6,000 टन प्रतिदिन थी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वि46 कनाडा चुनाव भारतीय

कनाडा में मध्यावधि चुनाव में भारतीय मूल के 17 लोगों ने जीत दर्ज की

टोरंटो, कनाडा में हुए मध्यावधि चुनाव में भारतीय मूल के 17 कनाडाई लोगों ने मंगलवार को जीत दर्ज की और इन नतीजों के साथ लिबरल पार्टी के नेता एवं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की फिर से सत्ता में वापसी का रास्ता साफ हो गया है।

प्रादे98 अफगान तालिबान दूसरी लीड मंत्रिमंडल

तालिबान ने नए मंत्रियों की सूची जारी की, किसी भी महिला को नहीं मिला स्थान

काबुल, (एपी) तालिबान ने मंगलवार को नए मंत्रियों तथा उप मंत्रियों को शामिल कर अंतरिम मंत्रिमंडल का विस्तार किया लेकिन एक बार फिर किसी भी महिला को शामिल नहीं किया गया। इस महीने की शुरुआत में मंत्रियों के चयन के दौरान भी मंत्रिमंडल में किसी महिला को शामिल नहीं किया गया था जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना हुई थी।

खेल17 खेल आईसीसी महिला रैंकिंग

मिताली एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

दुबई, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज मंगलवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महिला एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार है जबकि न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट ने शीर्ष पांच में वापसी की।

खेल25 खेल मुक्केबाजी राष्टूीय

शिव, संजीत, दीपक और रोहित ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण जीते, विश्व चैंपियनशिप टीम में जगह बनाई

बेल्लारी, रोहित मोर ने गत चैंपियन मोहम्मद हुसामुद्दीन को हराकर उलटफेर किया लेकिन अनुभवी शिव थापा और संजीत ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मंगलवार को यहां पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app