शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: October 17, 2021 06:17 PM2021-10-17T18:17:41+5:302021-10-17T18:17:41+5:30

Top news till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर रविवार को शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे60 पंजाब सिद्धू लीड सोनिया

सिद्धू ने अपने 13 सूत्री एजेंडा के लिए सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा

चंडीगढ़: कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में कुछ मुद्दे उठाकर उस ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया है और उन पर राज्य सरकार के अवश्य कार्य करने की जरूरत बताई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह चुनावी राज्य के पुनरूत्थान और उद्धार के लिए अंतिम मौका है।

दि26 दिल्ली लीड प्रदूषण

पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है : केजरीवाल

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार की सुबह ''बहुत खराब'' श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के के कारण प्रदूषण बढ़ा है क्योंकि वहां की सरकारें इसे रोकने में किसानों की मदद के लिए ‘कुछ नहीं’ कर रही हैं।

अर्थ6 पेट्रोल मूल्यवृद्धि

फिर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल; वाहन ईंधन के दाम एटीएफ से 30 प्रतिशत ज्यादा हुए

नयी दिल्ली: वाहन ईंधन कीमतों में रविवार को फिर बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। इससे अब वाहन ईंधन के दाम विमान ईंधन (एटीएफ) से एक-तिहाई ज्यादा हो गए हैं। साथ ही देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम अब नयी ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।

दि18 आयकर छापेमारी

दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर आयकर विभाग ने करोड़ों रूपये की कर चोरी का पता लगाया

नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने डिजिटल मार्केटिंग का काम करने वाले एक समूह और ठोस कचरा प्रबंधन से जुड़े एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर करोड़ों रूपये की कर चोरी का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई।

अर्थ18 सीतारमण लीड भारत अवसर

निवेशकों और उद्योग के हितधारकों के लिए भारत में काफी अवसर : सीतारमण

न्यूयॉर्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है, जिससे भारत में सभी निवेशकों तथा उद्योग के हितधारकों के लिए काफी अवसर हैं।

दि30 नकवी मोदी

जरूरतमंद लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री मोदी का मिशन : नकवी

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हर जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि सुनिश्चित करने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन बताते हुए जोर देकर कहा कि केंद्र का ध्यान बिना तुष्टीकरण के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।

प्रादे13 केरल बारिश मौत

केरल में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या आठ हुई, लापता लोगों की तलाश जारी

कोट्टयम/इडुक्की: केरल में भारी बारिश और विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को आठ हो गयी।

वि7 अमेरिका मुरलीधरन

भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से पटरी पर लौट रही है: विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन

न्यूयॉर्क: विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से पटरी पर लौट रही है, घरेलू खपत बढ़ रही है और औद्योगिक उत्पादन कोविड-19 के पहले के स्तर पर है।

खेल16 खेल बीसीसीआई कोच आवेदन

महज औपचारिकता, पर बीसीसीआई ने मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन मंगाये

नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनने के लिये मनाने के दो दिन बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने लोढा समिति की सिफारिश वाले संविधान के अनुसार रविवार को इस पद के अलावा तीन सहयोगी स्टाफ के लिये आवेदन करने के लिये विज्ञापन जारी किया।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि8 वायरस टीका

कोरोना वायरस टीकों ने कितने लोगों की जान बचाई?

(सुमेधा गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ इकोनॉमिक्स, आईयूपीयूआई)

इंडियानापोलिस: अमेरिका के 20 करोड़ से अधिक लोगों ने इस उम्मीद के साथ कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है कि इससे संक्रमण फैलने की दर कम होगी और लोगों की जान बचेगी।

वि12 सोशल मीडिया फेसबुक

फेसबुक का अकाउंट डिलीट कर देंगे तो क्या होगा आपकी ‘लाइफ स्टोरीज’ का

(माइकल हम्फ्राय, असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ जर्नलिज्म ऐंड मीडिया कम्युनिकेशन, कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी)

कोलोराडो (अमेरिका): फेसबुक से जुड़े विवादों के मद्देनजर यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल बंद कर देना चाहते हैं तो ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं हैं। लेकिन इसे किया कैसे जाए? इस बारे में मार्गदर्शन देने के लिए कई विकल्प हैं, बल्कि फेसबुक ने भी इसे समझना बहुत आसान बना दिया है।

वि16 अमेरिका फ्रांस पनडुब्बी

अमेरिका के पनडुब्बी करार पर फ्रांस की नाराजगी से गठबंधन नहीं टूटेगा

(हर्वे थॉमस कैम्पेन, फ्रांसीसी अध्ययन के प्रोफसर, मैरीलैंड यूनिवसिर्टी)

मैरीलैंड(अमेरिका): फ्रांस द्वारा अमेरिका से अपने राजदूत को बुलाया जाना फ्रांस-अमेरिकी संबंधों के लंबे इतिहास में दुर्लभ कदम है जिसकी शुरुआत वर्ष 1778 के समझौते से होती है और जिसने दोनों देशों के बीच सैन्य और वाणिज्यिक गठबंधन स्थापित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app