शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: June 29, 2021 06:07 PM2021-06-29T18:07:19+5:302021-06-29T18:07:19+5:30

Top news till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 29 जून 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से मंगलवार की शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि59 संसदीय समिति फेसबुक

सोशल मीडिया दुरुपयोग मुद्दे पर फेसबुक के प्रतिनिधियों ने संसदीय समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा

नयी दिल्ली: फेसबुक इंडिया के अधिकारियों ने सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग के मुद्दे पर मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा।

दि31 न्यायालय लीड सेंट्रल विस्टा

सेंट्रल विस्टा निर्माण कार्य पर रोक लगाने से इनकार के अदालत के आदेश खिलाफ न्यायालय में अपील खारिज

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर ‘सेंट्रल विस्टा’ के निर्माण कार्य पर रोक लगाने से इनकार करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका मंगलवार को खारिज कर दी।

दि18 एनआईए जम्मू लीड वायुसेना

सरकार ने जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच एनआईए को सौंपी

नयी दिल्ली: जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायु सेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच मंगलवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गई।

दि34 कांग्रेस ड्रोन हमला

आतंकी संगठनों के ड्रोन हमलों से निपटने के लिए समग्र नीति बनाए सरकार: कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के एक स्टेशन पर ड्रोन से बम गिराए जाने की घटना की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि सरकार को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के ड्रोन हमलों से निपटने के लिए ठोस और समग्र नीति बनानी चाहिए।

वि23 इटली जयशंकर राब

जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से वार्ता की; द्विपक्षीय मुद्दों, कोविड पर चर्चा हुई

मटेरा (इटली): विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक, क्षेत्रीय मुद्दों तथा कोविड-19 महामारी पर विचार-विमर्श किया।

प्रादे90 उप्र कोविंद दूसरी लीड आंबेडकर

बाबा साहब आंबेडकर की सोच अपने समय से भी आगे थी : कोविंद

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को यहां भारत रत्न डॉ. आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखने के बाद कहा कि बाबा साहब द्वारा सुझाए गए रास्ते पर देश की विधि व्यवस्था आगे बढ़ रही है और उनकी सोच “अपने समय से आगे” थी।

प्रादे44 पंजाब लीड केजरीवाल

पंजाब में सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे : केजरीवाल

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर प्रत्येक घर को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का मंगलवार को वादा किया। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

अर्थ40 ऑटो उद्योग- जावड़ेकर

ऑटो उद्योग की विकास योजनाओं पर चर्चा के लिए हितधारकों की बैठक जल्द: जावड़ेकर

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय जल्द ही ई-वाहनों सहित ऑटोमोबाइल उद्योग के तेजी से विकास के तरीकों पर चर्चा करने के लिए हितधारकों की एक बैठक बुलाएगा।

खेल15 खेल कप आईसीसी

टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई ओर ओमान में : आईसीसी

दुबई: कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच भारत की बजाय यूएई और ओमान में खेला जायेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को यह घोषणा की।

वि21 अफ्रीका जुमा लीड सजा

अदालत की अवमानना के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को 15 महीने जेल की सजा

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के उच्चतम न्यायालय ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को अदालत की अवमानना के लिए मंगलवार को 15 माह कैद की सजा सुनाई। उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे आयोग के समक्ष पेश होने में विफल रहने के लिए उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अवमानना का दोषी पाया।

'द कन्वरसेशन' के साथ अनुबंध के तहत जारी खबरें

वि13 वायरस ब्रिटेन कोशिका

कोविड के कारण मस्तिष्क कोशिकाओं को होता है नुकसान, लेकिन सहसंबंध सिद्ध करने के लिए और अध्ययन जरूरी

(फ्रंक्वा बलॉ, कंप्यूटेशनल बायोलॉजी, यूसीएल)

लंदन: वैश्विक महामारी की शुरुआत में यह साफ हो गया था कि कोविड-19 सिर्फ फेफड़ों की बीमारी नहीं है। दिल, गुर्दे और जिगर भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।

वि14 वायरस टीका परीक्षण

कोविड टीका परीक्षण एक जीत थी- अब हमें एंटीबायोटिक्स के लिए समान प्रणाली की जरूरत

(क्लास किर्चेले, यूनिवर्सिटी कॉलेज डब्लिन और रेबेका ग्लोवर, लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मे़डिसिन)

लंदन: कोविड-19 का टीका विकसित करने और प्रभावी उपचारों की खोज में जीत सिर्फ और सिर्फ क्लिनिकल परीक्षणों के अभूतपूर्व समन्वय के कारण संभव हुई। जांच की प्रक्रिया- जो अक्सर एक दशक से भी ज्यादा वक्त तक चलती है- उसे नौ महीने से भी कम वक्त में पूरा किया गया। इसे अब दुनिया के सामने खड़े अन्य बड़े स्वास्थ्य संकट जैसे कि रोगाणु्रोधी प्रतिरोध (एएमआर) के लिए मॉडल के तौर पर लिया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app