शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: December 10, 2021 06:27 PM2021-12-10T18:27:12+5:302021-12-10T18:27:12+5:30

Top news till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर शुक्रवार शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि39 रावत अंत्येष्टि

नम आंखों से राष्ट्र ने दी अंतिम विदाई, पत्नी संग पंचतत्व में विलीन हुए जनरल रावत

नयी दिल्ली, शोक में डूबे राष्ट्र ने नम आंखों से प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को शुक्रवार को अंतिम विदाई दी। यहां दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी जिसके बाद दोनों की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गईं।

दि5 मोदी लोकतंत्र

वैश्विक स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए भारत तैयार : मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत बहुपक्षीय मंचों सहित वैश्विक स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए अपने साझेदारों के साथ काम करने को तैयार है।

दि38 कोविंद मानवाधिकार

सार्वभौम कोरोना रोधी टीके की उपलब्धता की नीति से भारत ने लाखों जिंदगियां बचायी: राष्ट्रपति

नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुनिया में दुराग्रह और भेदभाव समाप्त करने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत कोविड-19 रोधी टीके की नि:शुल्क एवं सार्वभौम उपलब्धता की नीति अपनाकर लाखों जिंदगियां बचाने में सफल रहा है।

दि35 दुर्घटना वायुसेना अटकलें

भारतीय वायुसेना ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर बेबुनियाद अटकलों से बचने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर “बेबुनियाद” अटकलें न लगाने का शुक्रवार को आह्वान किया। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य 11 कर्मियों की मौत हो गई थी।

संसद7 चाबहार जयशंकर लोप्र

चाबहार बंदरगाह ठीक ढंग से काम कर रहा, इसे लेकर अमेरिकी प्रतिबंध प्रासंगिक नहीं : जयशंकर

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि चाबहार बंदरगाह ठीक ढंग से काम कर रहा है और इस परियोजना को लेकर अमेरिकी प्रतिबंध प्रासंगिक नहीं हैं।

संसद23 पराली यादव लोस

पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से बाहर किया, भविष्य में जैव ईंधन बनाने पर होगा काम : यादव

नयी दिल्ली, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि देश में पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया गया है और किसानों को पराली जलाने से निजात मिले इसके लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में पराली से बड़े स्तर पर जैव ईंधन बनाया जाएगा।

संसद10 जलवायु चर्चा लोस

विपक्ष की जलवायु परिवर्तन, कार्बन उत्सर्जन पर प्रतिबद्धतओं पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने की मांग

नयी दिल्ली, जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न चुनौतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए विपक्षी दलों ने शुक्रवार को कहा कि कार्बन उत्सर्जन एवं इससे जुड़े अन्य विषयों पर अमेरिका, चीन जैसे अमीर एवं विकसित देशों की प्रतिबद्धता व्यावहारिक धरातल पर कमजोर होती है, ऐसे में भारत को अपनी प्रतिबद्धताओं पर काफी सोच समझकर एवं योजनाबद्ध तरीके से काम करना चाहिए ।

अर्थ37 रंगराजन सुधार समय

सुधारों के लिए समय एवं सहमति का भी ध्यान रखना जरूरीः रंगराजन

हैदराबाद, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने शुक्रवार को कहा कि व्यवस्था की उत्पादकता एवं प्रभाव बढ़ाने के लिए सुधार करने जरूरी हैं लेकिन इसी के साथ सुधारों पर अमल करने का समय भी काफी अहम है।

वि17 बाइडन लोकतंत्र लीड सम्मेलन

लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में बाइडन ने निष्पक्ष चुनावों और मीडिया स्वतंत्रता का मुद्दा उठाया

वाशिंगटन, राष्ट्रपति जो बाइडन लोकतंत्र पर दो दिवसीय डिजिटल शिखर सम्मेलन का समापन चुनावी ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, निरंकुश शासनों का मुकाबला करने और स्वतंत्र मीडिया को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ करना चाहते हैं।

वि26 ब्रिटेन असांज मुकदमा

ब्रिटेन की अदालत ने असांज के अमेरिका प्रत्यर्पण का रास्ता साफ किया

लंदन, ब्रिटेन की एक अपीलीय अदालत ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए जूलियन असांज को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने का रास्ता खोल दिया है। निचली अदालत ने विकीलीक्स के संस्थापक के मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रत्यर्पण के अमेरिकी अनुरोध को खारिज कर दिया था।

खेल10 खेल लीड एशेज

रूट और मलान ने इंग्लैंड की वापसी की उम्मीद जगायी

ब्रिसबेन, कप्तान जो रूट की रिकार्ड पारी और डाविड मलान के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिये 159 रन की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 220 रन बनाकर वापसी की उम्मीद जगायी।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि12 वायरस-वैक्सीन-बूस्टर

कोविड वैक्सीन का बूस्टर जरूरी, ओमिक्रोन सहित महामारी के खिलाफ बेहतर प्रतिरक्षा

सिडनी, यदि आपको कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाए छह महीने हो गए हैं, तो यह समय है कि आप अपना बूस्टर टीका लगवाने के बारे में सोचें। यह कोविड के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा, जिसमें नया ओमिक्रोन संस्करण भी शामिल है।

वि15 वायरस आस्ट्रेलिया वजन

कोविड महामारी के दौरान बढ़े वजन को कम करने में मददगार होगा आपका आंतरिक ‘‘फैटलॉस’’ तंत्र

सिडनी, लॉकडाउन के बाद यदि आपके कपड़े छोटे हो गए हैं तो ऐसा अनुभव करने वाले आप अकेले नहीं हैं। 30 देशों में 22,000 से अधिक लोगों के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि उनमें लगभग एक तिहाई लोगों ने कोविड महामारी के दौरान वजन बढ़ाया।

वि20 वायरस-ऑस्ट्रेलिया बच्चे-वैक्सीन

5-11 साल के बच्चों को फाइजर वैक्सीन की खुराक और उससे जुड़े अन्य पहलू

सिडनी, 5-11 वर्ष की आयु के ऑस्ट्रेलियाई बच्चों को 10 जनवरी से फाइजर कोविड-19 वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगा। वैक्सीन को अंतिम नियामक मंजूरी मिल चुकी है और टीकाकरण पर ऑस्ट्रेलियाई तकनीकी सलाहकार समूह (एटीएजीआई) द्वारा इस आयु वर्ग में इसके उपयोग के लिए सिफारिश की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app