बिना चुनौती दिये घुटने टेक देते हैं आजकल के गेंदबाज : वॉर्न

By भाषा | Published: December 15, 2020 02:24 PM2020-12-15T14:24:15+5:302020-12-15T14:24:15+5:30

Today's bowlers bow down without being challenged: Warne | बिना चुनौती दिये घुटने टेक देते हैं आजकल के गेंदबाज : वॉर्न

बिना चुनौती दिये घुटने टेक देते हैं आजकल के गेंदबाज : वॉर्न

googleNewsNext

मेलबर्न, 15 दिसंबर क्रिकेट में बल्लेबाजों के बढते दबाव के तर्क को खारिज करते हुए महान स्पिनर शेन वॉर्न ने मौजूदा गेंदबाजों में अपने कौशल को निखारने , नयी पहल करने और चुनौती का डटकर सामना करने की इच्छाशक्ति के अभाव पर निराशा जताई ।

मौजूदा दौर में टीमें टी20 क्रिकेट में भी 200 रन का आंकड़ा पार कर रही है चूंकि बाउंड्री छोटी हो गई है और पहले छह ओवर में क्षेत्ररक्षण की पाबंदियां रहती है ।

वार्न का हालांकि मानना है कि गेंदबाज ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं जिससे बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सके ।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘टी20 क्रिकेट में अधिकांश गेंदबाज आसानी से घुटने टेक रहे हैं । वे अपने कौशल को निखारने की कोशिश वैसी नहीं कर रहे हैं, जैसी बल्लेबाज करते हैं । हर किसी का एक खराब दिन होता है लेकिन गेंदबाजी का स्तर अच्छा नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ क्या तेज गेंदबाज हर रोज 30 . 40 यॉर्कर का अभ्यास कर रहे हैं या खेल विज्ञान उन्हें इसकी अनुमति नहीं देता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app