दर्शकों के लिए 2012 में बंद हुए चेपक स्टेडियम के तीन स्टैंड फिर से खुलेंगे, सोमवार से मिलेगा टिकट

By भाषा | Published: February 7, 2021 05:53 PM2021-02-07T17:53:27+5:302021-02-07T17:53:27+5:30

Three stands of Chepak Stadium, which closed in 2012, will reopen for spectators, tickets will be available from Monday | दर्शकों के लिए 2012 में बंद हुए चेपक स्टेडियम के तीन स्टैंड फिर से खुलेंगे, सोमवार से मिलेगा टिकट

दर्शकों के लिए 2012 में बंद हुए चेपक स्टेडियम के तीन स्टैंड फिर से खुलेंगे, सोमवार से मिलेगा टिकट

googleNewsNext

चेन्नई, सात फरवरी इंग्लैंड के खिलाफ 13 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के साथ यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम के तीन स्टैंड (दर्शक दीर्घा) ‘आई’, ‘जे’ और ‘के’ को 2012 के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए दर्शकों के लिए खोला जाएगा।

इन तीनों स्टैंडों को विभिन्न कारणों से 2011 विश्व कप के बाद सील कर दिया गया था, जिससे शहर को 2016 में टी-20 विश्व कप और 2019 में आईपीएल फाइनल सहित विभिन्न टूर्नामेंटों और मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था।

इन तीनों स्टैंडों की अधिकतम क्षमता 12,000 दर्शकों (लगभग चार-चार हजार) की हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेला गया एकदिवसीय मैच हालांकि अपवाद था जिसके लिए इन दर्शक दीर्घाओं को खोला गया था।

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने रविवार को बताया कि 13 से 17 फरवरी तक होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए आठ फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू होगी।

टीएनसीए के सचिव आरएस रामसामी ने बताया कि लगभग 15,000 टिकट बेचे जाएंगे और ये सभी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। दर्शक ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पेटीएम डॉट कॉम’ और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इनसाइडर डॉट इन’ वेबसाइट के अलावा ‘पेटीएम इनसाइडर ऐप’ से सोमवार सुबह 10 बजे से टिकट खरीद सकेंगे।

इसबीच, दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के स्वागत के लिए टीएनसीए कर्मचारियों ने ने स्टैंडों की सफाई शुरू कर दी है।

टीएनसीए की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए कोई काउंटर / बॉक्स ऑफिस (टिकट खिड़की) नहीं होगा।’’

दैनिक टिकट की कीमत 100 रुपये से शुरू हो रही है। मैच के दौरान दर्शकों को मास्क के इस्तेमाल के साथ समाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा।

चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला पहला मैच फिलहाल दर्शकों के बिना खेला जा रहा है।

रामासामी ने बताया कि मीडिया भी दूसरे टेस्ट मैच को मैदान से कवर कर पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app