बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से पहले श्रीलंकाई दल के तीन सदस्य कोविड से संक्रमित

By भाषा | Published: May 23, 2021 10:38 AM2021-05-23T10:38:31+5:302021-05-23T10:38:31+5:30

Three Sri Lankan team members infected with Kovid ahead of ODI match against Bangladesh | बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से पहले श्रीलंकाई दल के तीन सदस्य कोविड से संक्रमित

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से पहले श्रीलंकाई दल के तीन सदस्य कोविड से संक्रमित

googleNewsNext

ढाका, 23 मई बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से कुछ घंटे पहले श्रीलंकाई दल के तीन सदस्यों को कोविड—19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है।

श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है। दूसरा मैच 25 मई जबकि तीसरा और अंतिम मैच 28 मई को खेला जाएगा।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ''बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में होने वाले पहले वनडे से पूर्व श्रीलंका के दो खिलाड़ियों और कोच का कोविड—19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है।''

रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मैच को रद्द करने की संभावना से इन्कार किया है।

कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार जिस कोच का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है वह गेंदबाजी कोच चमिंडा वास हैं जबकि खिलाड़ी इसुरू उदाना और शिरन फर्नांडो हैं।

यह तीन मैचों की श्रृंखला विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app