पीएसएल में तीन और कोरोना पॉजिटिव मामले

By भाषा | Published: March 2, 2021 05:21 PM2021-03-02T17:21:53+5:302021-03-02T17:21:53+5:30

Three more Corona positive cases in PSL | पीएसएल में तीन और कोरोना पॉजिटिव मामले

पीएसएल में तीन और कोरोना पॉजिटिव मामले

googleNewsNext

कराची, दो मार्च पाकिस्तान सुपर लीग में दो विदेशी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि टूर्नामेंट पर इसका कोई असर नहीं होगा ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया निदेशक सामी बर्नी ने संक्रमित पाये गए तीन व्यक्तियों के नाम नहीं बताये । इससे पहले आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद पॉजिटिव पाये गए थे जो पृथकवास पर हैं ।

बर्नी ने नेशनल स्टेडियम पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि दो विदेशी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है ।’’

उन्होंने बताया कि एक क्रिकेटर इस्लामाबाद युनाइटेड टीम का है जिसके खिलाड़ी फवाद अहमद को पहले ही पॉजिटिव पाया गया है ।

पीसीबी अधिकारी ने यह भी कहा कि एक और टीम के जांच नतीजे अभी आने बाकी है । उन्होंने कहा ,‘‘ टीम मालिकों के साथ वर्चुअल बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल और बायो बबल संबंधी दिशा निर्देशों का और कड़ाई से पालन करने के मुताल्ल्लिक बात की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app