बंगाल टी20 चैलेंज से पहले तीन क्रिकेटर और एक अधिकारी कोविड पॉजिटिव

By भाषा | Published: November 20, 2020 10:23 PM2020-11-20T22:23:33+5:302020-11-20T22:23:33+5:30

Three cricketers and one official Kovid positive before Bengal T20 Challenge | बंगाल टी20 चैलेंज से पहले तीन क्रिकेटर और एक अधिकारी कोविड पॉजिटिव

बंगाल टी20 चैलेंज से पहले तीन क्रिकेटर और एक अधिकारी कोविड पॉजिटिव

googleNewsNext

कोलकाता, 20 नवंबर ईस्ट बंगाल के अभिषेक रमन और मोहन बागान के ऋतिक चटर्जी सहित तीन क्रिकेटर बंगाल टी20 चैलेंज से पहले शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।

रमन और ऋतिक के अलावा कलकत्ता कस्टम्स के दीप चटर्जी और भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी पार्थ प्रतीम सेन पॉजिटिव पाए गए हैं।

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल सहित छह क्लब 24 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया जाएगा। इसके साथ कोविड-19 लॉकडाउन के बाद ईडन गार्डन्स में क्रिकेट की वापसी होगी।

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने बयान में कहा, ‘‘होटल में पहुंचने से एक दिन पहले 142 लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया गया जिसमें चार लोग पॉजिटिव आए। इन्हें उपचार के लिए कैब की मेडिकल टीम के पास भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app