भारतीय टीम यह नहीं भूले कि एडीलेड में पहले दो सत्र में वह हावी थी : गंभीर

By भाषा | Published: December 24, 2020 01:14 PM2020-12-24T13:14:03+5:302020-12-24T13:14:03+5:30

The Indian team did not forget that they dominated the first two seasons in Adelaide: Gambhir | भारतीय टीम यह नहीं भूले कि एडीलेड में पहले दो सत्र में वह हावी थी : गंभीर

भारतीय टीम यह नहीं भूले कि एडीलेड में पहले दो सत्र में वह हावी थी : गंभीर

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि एडीलेड में शर्मनाक हार से भारतीय टीम दुखी होगी लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिये कि पहले टेस्ट के पहले दो सत्र में उसका दबदबा था ।

भारत ने एडीलेड टेस्ट में पहली पारी में 53 रन की बढत बनाई थी लेकिन आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उसे उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट करके आठ विकेट से जीत दर्ज की ।

गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा ,‘‘ भारतीय टीम को याद रखना चाहिये कि पहले दो दिन उसका दबदबा था । पहले दो दिन मैच पर उसकी पकड़ थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक सत्र को लेकर वे दुखी होंगे लेकिन उन्हें याद रखना होगा कि अभी तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं और उनके पास उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली नहीं है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अजिंक्य रहाणे पर काफी दारोमदार रहेगा । मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं है और देखना होगा कि टीम संयोजन कैसा रहता है।’’

इससे पहले गंभीर ने कहा था कि भारत को पांच गेंदबाजों को लेकर उतरना चाहिये और रहाणे को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिये । उन्होंने अंतिम एकादश में केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को शामिल करने की भी पैरवी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app