बारिश और बिजली कड़कने से खेल रूका, भारत के पांच विकेट पर 276 रन

By भाषा | Published: October 1, 2021 03:05 PM2021-10-01T15:05:25+5:302021-10-01T15:05:25+5:30

The game stopped due to rain and lightning, India's 276 for five wickets | बारिश और बिजली कड़कने से खेल रूका, भारत के पांच विकेट पर 276 रन

बारिश और बिजली कड़कने से खेल रूका, भारत के पांच विकेट पर 276 रन

googleNewsNext

गोल्ड कोस्ट, एक अक्टूबर बिजली चमकने और बारिश के कारण यहां भारत और आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में बाधा उत्पन्न हुई जिससे खेल रोकना पड़ा।

जब खेल रोका गया तब भारतीय टीम ने पांच विकेट गंवाकर 276 रन बना लिये थे।

दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर खेल रही थीं जबकि तानिया भाटिया ने अभी खाता नहीं खोला था।

खेल रोके जाने के बाद पिच पर कवर लगा दिया गया और खिलाड़ी भी मैदान से चली गयीं।

मौसम विभाग ने इस समय आंधी की भविष्यवाणी की थी और जल्द ही बारिश शुरू हो गयी।

भारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाये जिसमें कप्तान मिताली राज (30) और पदार्पण कर रही यास्तिका भाटिया (19) के विकेट शामिल थे।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने शानदार टेस्ट शतक के दौरान कुछ रिकार्ड तोड़े जिससे भारत ने डिनर ब्रेक तक तीन विकेट पर 231 रन बनाये थे।

मंधाना (25 वर्ष) दिन रात्रि टेस्ट में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी क्रिकेटर बनीं और साथ ही आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेल के पारंपरिक प्रारूप में सैकड़ा बनाने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बनीं।

मंधाना ने करारा ओवल में 22 चौके और एक छक्के की मदद से 216 गेंदों में 127 रन बनाये और आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दूसरे विकेट के लिये पूनम राउत (36) के साथ 102 रन जोड़े जो भारतीय रिकार्ड है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app