ब्रिसबेन टेस्ट के लिये पुकोवस्की की फिटनेस पर फैसला अभी टला

By भाषा | Published: January 12, 2021 02:34 PM2021-01-12T14:34:50+5:302021-01-12T14:34:50+5:30

The decision on Pukowski's fitness for the Brisbane Test has been postponed | ब्रिसबेन टेस्ट के लिये पुकोवस्की की फिटनेस पर फैसला अभी टला

ब्रिसबेन टेस्ट के लिये पुकोवस्की की फिटनेस पर फैसला अभी टला

googleNewsNext

सिडनी, 12 जनवरी क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में विल पुकोवस्की की उपलब्धता को लेकर फैसला लेने में विलंब होगा ताकि इस सलामी बल्लेबाज को अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिल सके ।

पुकोवस्की के कंधे की हड्डी आंशिक रूप से खिसक गई है ।

सीए ने कहा कि पुकोवस्की के कंधे में चोट है और उनके कंधे का जोड़ आंशिक रूप से खिसक गया है ।

सीए के प्रवक्ता ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘वह अगले दो दिन आराम और रिहैबिलिटेशन में रहेगा । उसके बाद ही चौथे टेस्ट में उसने खेलने को लेकर फैसला लिया जायेगा ।’’

पुकोवस्की को भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन दाहिने कंधे में चोट लगी जब भारतीय पारी के 86वें ओवर में उन्होंने गेंद को डाइव लगाकर रोका ।

इसके बाद वह कुछ देर कंधा पकड़कर बैठ गए । आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी उनकी मदद को आये और ओवर के आखिर में वह मैदान से चले गए ।

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पुकोवस्की ने पहली पारी में 62 रन बनाये लेकिन दूसरी पारी में दस रन पर आउट हो गए। पिछले महीने अभ्यास मैच के दौरान वह कनकशन (सिर की चोट) का शिकार हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app