तेंदुलकर ने छह राज्यों में कमजोर तबके के बच्चों के इलाज में मदद की

By भाषा | Published: November 30, 2020 04:41 PM2020-11-30T16:41:53+5:302020-11-30T16:41:53+5:30

Tendulkar helped treat children from weaker sections in six states | तेंदुलकर ने छह राज्यों में कमजोर तबके के बच्चों के इलाज में मदद की

तेंदुलकर ने छह राज्यों में कमजोर तबके के बच्चों के इलाज में मदद की

googleNewsNext

मुंबई, 30 नवंबर चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी के बीच छह राज्यों में कमजोर तबके के 100 बच्चों के उपचार में मदद की ।

उन्होंने ‘एकम’ फाउंडेशन के साथ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बच्चों के इलाज में मदद की जो सरकारी और ट्रस्ट के अस्पतालों में हुआ ।

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे ऐसे बच्चों की उन्होंने मदद की जो उपचार का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है ।

इस महीने की शुरूआत में उन्होंने असम के माकुंदा अस्पताल में शिशु रोग विभाग में उपकरण दिये थे जिससे हर साल दो हजार से अधिक बच्चों को फायदा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app