टी20 लीग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को गंभीर खतरा: डुप्लेसिस

By भाषा | Published: June 6, 2021 10:53 PM2021-06-06T22:53:54+5:302021-06-06T22:53:54+5:30

T20 league a serious threat to international cricket: Du Plessis | टी20 लीग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को गंभीर खतरा: डुप्लेसिस

टी20 लीग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को गंभीर खतरा: डुप्लेसिस

googleNewsNext

अबुधाबी, छह जून दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस का मानना है कि दुनिया भर में टी20 लीग का बड़े पैमाने पर खेला जाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बड़ा खतरा है।

डुप्लेसिस ने कहा कि प्रशासकों को लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच संतुलन बनाना होगा।

डुप्लेसिस ने पाकिस्तान सुपर लीग से पहले आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘टी20 लीग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खतरा हैं। साल दर साल लीग की ताकत बढ़ रही है और बेशक शुरुआत में भले ही दुनिया भर में सिर्फ दो लीग थी और अब साल में चार, पांच, छह, सात लीग हो रही हैं। लीग मजबूत होती जा रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि भविष्य में आप यह देखने का प्रयास करें कि दोनों का अस्तित्व एक साथ कैसे संभव हो क्योंकि भविष्य में यह विकल्प हो सकता है और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को असली खतरा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app