एकदिवसीय टीम में शेफाली के नहीं होने से आश्चर्यचकित, वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक: एडुल्जी

By भाषा | Published: March 5, 2021 05:42 PM2021-03-05T17:42:54+5:302021-03-05T17:42:54+5:30

Surprised by Shefali not being in ODI team, he is one of the best players: Edulji | एकदिवसीय टीम में शेफाली के नहीं होने से आश्चर्यचकित, वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक: एडुल्जी

एकदिवसीय टीम में शेफाली के नहीं होने से आश्चर्यचकित, वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक: एडुल्जी

googleNewsNext

नयी दिल्ली, पांच मार्च भारतीय टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने पिछले साल टी20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाली शीर्ष क्रम की युवा विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए भारतीय महिला एकदिवसीय टीम में जगह नहीं देने पर अश्चर्य व्यक्त किया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का 33 महीने तक संचालन करने वाले सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का हिस्सा रही एडुल्जी ने कहा कि शेफाली स्मृति मंधाना के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए देश की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है और एकदिवसीय में उन्हें मौका नहीं मिलना आश्चर्यजनक है।

शेफाली हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला की टीम का हिस्सा है।

एडुल्जी ने कहा, ‘‘ अगर शेफाली नहीं होती तो भारतीय टीम फाइनल (टी20 विश्व कप) में नहीं पहुंचती। ऐसे में उसे एकदिवसीय टीम में शामिल करना चाहिये था। स्मृति के साथ पारी का आगाज करने के लिए वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, ऐसे में उसे मौका क्यों नहीं दिया गया?’’

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ टी20 की तरह एकदिवसीय में भी आपको शीर्ष क्रम पर कोई ऐसा बल्लेबाज चाहिये होता है जो तेज शुरूआत दे सके और बहुत कम खिलाड़ी इसे शेफाली से बेहतर तरीके से कर पायेंगे। वह एक दुर्लभ प्रतिभा हैं और उसे एकदिवसीय मैचों में भी पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए।’’

शेफाली ने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 146.24 की स्ट्राइकरेट से 487 रन बनाये है।

शेफाली के फिटनेस पर भी सवाल उठा लेकिन एडुल्जी ने कहा कि भारतीय टीम में कुछ और ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें इसमें सुधार करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ उसे (शेफाली) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जितना मौका मिलेगा वह उतनी बेहतर होगी। हमें उसकी तरह की प्रतिभा को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app