असम में मान्यता प्राप्त स्थानीय टूर्नामेंट में राज्य क्रिकेट अकादमी ने दर्ज की 411 रन की जीत

By भाषा | Published: November 21, 2021 10:32 PM2021-11-21T22:32:41+5:302021-11-21T22:32:41+5:30

State Cricket Academy registers 411 run win in recognized local tournament in Assam | असम में मान्यता प्राप्त स्थानीय टूर्नामेंट में राज्य क्रिकेट अकादमी ने दर्ज की 411 रन की जीत

असम में मान्यता प्राप्त स्थानीय टूर्नामेंट में राज्य क्रिकेट अकादमी ने दर्ज की 411 रन की जीत

googleNewsNext

गुवाहाटी, 21 नवंबर असम की एक क्रिकेट टीम ने रविवार को मान्यता प्राप्त एक स्थानीय टूर्नामेंट में 411 रनों की विशाल जीत दर्ज की, जिसके बाद राज्य क्रिकेट संघ इस बात की जांच कर रहा है कि क्या इसमें (40 ओवर के मैच) कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बना है।

राज्य क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 481 रन बनाने के बाद विरोधी टीम को 21.4 ओवर में 71 रन पर आउट कर दिया।

असम क्रिकेट संघ (एसीए) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे कि क्या किसी मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में यह किसी का उच्चतम स्कोर (40 ओवर में) और जीत का अंतर है या नहीं।

यह मैच एसीए की मान्यता प्राप्त संस्था ‘गुवाहाटी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (जीएसए) ’ द्वारा आयोजित महाबीर प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल अंडर-16 ‘इंटर-कोचिंग सेंटर क्रिकेट टूर्नामेंट 2021’ के हिस्से के रूप में खेला गया था।

राज्य क्रिकेट अकादमी के दिविज पाठक ने इस दौरान 97 गेंदों में 219 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 15 छक्के और 25 चौके लगाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app