श्रीलंका की पहले टेस्ट में खराब शुरूआत

By भाषा | Published: January 14, 2021 01:21 PM2021-01-14T13:21:42+5:302021-01-14T13:21:42+5:30

Sri Lanka's poor start in first Test | श्रीलंका की पहले टेस्ट में खराब शुरूआत

श्रीलंका की पहले टेस्ट में खराब शुरूआत

googleNewsNext

गॉल, 14 जनवरी (एपी) कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद दस महीने में अपनी धरती पर पहला टेस्ट खेल रही श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन लंच तक पांच विकेट 65 रन पर गंवा दिये ।

अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में दो विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर डोम बेस ने दूसरी ही गेंद पर विकेट चटकाया । इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।

श्रीलंका के नियमित कप्तान दिमुथ करूणारत्ने अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण नहीं खेल सके ।

लंच के समय चांदीमल 22 और एंजेलो मैथ्यूज 17 रन बनाकर खेल रहे हैं । करूणारत्ने की जगह उतरे लाहिरू तिरिमन्ने चार रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए । एक गेंद बाद कुसाल मेंडिस भी अपना विकेट गंवा बैठे ।

बेस ने कुसाल परेरा को पहली स्लिप में जो रूट के हाथों लपकवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app