श्रीलंका के चार विकेट पर 255 रन, 153 रन की बढ़त बनायी

By भाषा | Published: March 24, 2021 01:19 PM2021-03-24T13:19:42+5:302021-03-24T13:19:42+5:30

Sri Lanka took 255 for four, led by 153 runs | श्रीलंका के चार विकेट पर 255 रन, 153 रन की बढ़त बनायी

श्रीलंका के चार विकेट पर 255 रन, 153 रन की बढ़त बनायी

googleNewsNext

नार्थ प्वाइंट (एंटीगा), 24 मार्च श्रीलंका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक चार विकेट पर 255 रन बनाकर वेस्टइंडीज पर 153 रन की बढ़त हासिल कर ली।

पहली पारी में 169 रन बनाने वाली श्रीलंका ने तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में 271 पर समेट दिया जिससे मेजबान टीम ने 102 रन की बढ़त बना ली थी।

फिर श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने के 76 रन और ओशाडा फेर्नांडो के 91 रन की मदद से दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 255 रन बना लिये।

श्रीलंका ने पहला विकेट पांचवें ही ओवर में गंवा दिया था लेकिन थिरिमाने और फर्नांडो ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये 301 गेंद में 162 रन की साझेदारी निभायी और दोनों ने मंगलवार को श्रीलंका को वापसी करने में अहम भूमिका अदा की।

थिरिमाने ने पहली पारी में भी 70 रन बनाये थे।

कायले मेयर्स ने फर्नांडो को आउट कर टेस्ट में अपना पहला विकेट हासिल किया, इसके बाद उन्होंने खराब फार्म में चल रहे दिनेश चांदीमल (04) को आउट किया, दोनों का कैच विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने लपका।

जब केमार रोच ने थिरिमाने को बोल्ड किया तो श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 189 रन हो गया था और टीम ने लगातार तीन विकेट 19 रन के अंदर गंवा दिये। लेकिन तब टीम 87 रन से आगे हो चुकी थी।

धनंजय डि सिल्वा और पाथुम निसांका ने फिर स्टंप तक पांचवें विकेट के लिये नाबाद 66 रन की साझेदारी निभायी। डि सिल्वा 46 और निसांका 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।

इससे पहले श्रीलंका ने वेस्टइंडीज की पहली पारी शीर्ष स्कोरर रहकीम कोर्नवाल को 61 रन पर आउट कर समाप्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app