पाकिस्तान के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए दक्षिण अफ्रीका पर जुर्माना

By भाषा | Published: April 11, 2021 08:01 PM2021-04-11T20:01:20+5:302021-04-11T20:01:20+5:30

South Africa fined for slow over rate against Pakistan | पाकिस्तान के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए दक्षिण अफ्रीका पर जुर्माना

पाकिस्तान के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए दक्षिण अफ्रीका पर जुर्माना

googleNewsNext

दुबई, 11 अप्रैल पाकिस्तान के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गये पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में धीमी ओवर गति के कारण दक्षिण अफ्रीका पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने कप्तान हेनरिच क्लासेन की टीम द्वारा तय समय में एक ओवर कम फेंकने के कारण यह फैसला सुनाया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी सदस्यो से जुड़ी आचार संहिता के ओवर गति के जुर्माने से संबंधित नियम 2.22 के अनुसार आवंटित समय में टीम के प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

क्लासेन ने गलती स्वीकार करने के बाद प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app