इमरान खान को बड़ा भाई कहने के बाद आलोचनाओं पर सिद्धू ने चुप्पी साधी

By भाषा | Published: November 20, 2021 11:33 PM2021-11-20T23:33:23+5:302021-11-20T23:33:23+5:30

Sidhu remained silent on criticism after calling Imran Khan his elder brother | इमरान खान को बड़ा भाई कहने के बाद आलोचनाओं पर सिद्धू ने चुप्पी साधी

इमरान खान को बड़ा भाई कहने के बाद आलोचनाओं पर सिद्धू ने चुप्पी साधी

googleNewsNext

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) 20 नवंबर करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘‘बड़ा भाई’’ बताने के बाद विपक्ष की आलोचना झेल रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

पंजाब सरकार के मंत्री परगट सिंह ने, हालांकि, सिद्धू का बचाव किया और उनकी आलोचनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया ।

जब करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ मुहम्मद लतीफ ने सिद्धू का स्वागत किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें और उनके प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएं दीं, तो इस पर सिद्धू ने इमरान की जमकर तारीफ की ।

एक वायरल वीडियो में सिद्धू को कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘इमरान खान मेरे बड़े भाई हैं। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने (खान) हमें बहुत प्यार दिया।’’

सिद्धू ने बाद में इस मामले में भाजपा की आलोचनाओं को खारिज कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी के हमले के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने गुरदासपुर में सीमा चौकी पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘भाजपा कुछ भी कह सकती है, मैं किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाऊंगा।’’

बाद में, खेल मंत्री परगट सिंह ने सिद्धू का बचाव किया, जो करतारपुर साहिब गए ‘जत्थे’ का हिस्सा थे । उन्होने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी कुछ दिन पहले हमने पाकिस्तान के साथ एक क्रिकेट मैच खेला था। हम खेल संबंधों को विकसित करने का भी प्रयास करते हैं ताकि इस तरह की कड़वाहट न बढ़े ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि भाजपा इसे किस तरह से देखती है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा है ।’’

बाद में, परगट सिंह के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि करतारपुर साहिब की भूमि गुरु नानक देव के आपसी प्रेम और सद्भाव का संदेश देती है, लेकिन दुख की बात है कि भाजपा यहां भी ‘‘घिनौना राजनीतिक खेल’’ खेलने से नहीं कतरा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app