शाकिब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ, वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में

By भाषा | Published: January 16, 2021 09:25 PM2021-01-16T21:25:51+5:302021-01-16T21:25:51+5:30

Shakib paves way for international cricket, in team for series against West Indies | शाकिब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ, वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में

शाकिब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ, वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में

googleNewsNext

ढाका, 16 जनवरी भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने पर एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को अगले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया।

तीन मैचों की इस घरेलू श्रृंखला के लिए तमीम इकबाल की अगुवाई वाली टीम में तीन नये चेहरों शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और मेहदी हसन को भी जगह दी गयी है।

प्रतिबंध की लगने के बाद शाकिब के लिए यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। उन्हें इससे पहले इस श्रृंखला के लिए चुने गये 24 सदस्यीय शुरुआती टीम में भी शामिल किया गया था।

बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान रह चुके 33 साल के शाकिब ने बीते साल नवंबर में बंगबंधु टी20 कप घरेलू टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी।

शाकिब के अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और रूबेल हुसैन की भी बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है।

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने ‘क्रिकबज’ को बताया, ‘‘ स्वाभाविक रूप से हम शाकिब अल हसन की टीम में वापसी से खुश हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह मैच का पासा पलटने में सक्षम हैं और हम बहुत जल्द ही उनके सर्वश्रेष्ठ लय में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, सौम्य सरकार, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेहिदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app