सीनियर अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव, पीसीबी ने कार्यालय बंद किया

By भाषा | Published: March 8, 2021 03:56 PM2021-03-08T15:56:28+5:302021-03-08T15:56:28+5:30

Senior officer Kovid-19 positive, PCB closed office | सीनियर अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव, पीसीबी ने कार्यालय बंद किया

सीनियर अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव, पीसीबी ने कार्यालय बंद किया

googleNewsNext

कराची, आठ मार्च पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक सीनियर अधिकारी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को लाहौर में अपने मुख्यालय को बंद करने का फैसला किया।

पीसीबी ने अपने अधिकारी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिये कहा।

पीसीबी को छह क्रिकेटरों और एक सहयोगी स्टाफ सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा था जिसके बाद यह कोविड-19 मामला सामने आया।

लीग के स्थगित होने के बाद बोर्ड को होटल में टीमों के लिये और स्टेडियम में बायो-बबल माहौल में प्रोटोकॉल को लागू करने के तरीके पर पीसीबी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app